9 सिय्योन का किला जीतने के बाद दाविद वहाँ जाकर बस गया और उस जगह का नाम दाविदपुर रखा गया।* दाविद टीले*+ पर और शहर की दूसरी जगहों में दीवारें और इमारतें बनवाने लगा।+
15 यह उन लोगों के कामों का ब्यौरा है जिन्हें राजा सुलैमान ने जबरन मज़दूरी पर लगाया था।+ उन्होंने यहोवा का भवन,+ सुलैमान का राजमहल, टीला,*+ यरूशलेम की शहरपनाह, साथ ही हासोर,+ मगिद्दो+ और गेजेर शहर+ बनाए।
5 इसके अलावा, हिजकियाह ने मज़बूत इरादे के साथ शहरपनाह का टूटा हुआ पूरा हिस्सा बनाया, उस पर मीनारें खड़ी कीं और बाहर एक और शहरपनाह बनायी। उसने दाविदपुर के टीले* की मरम्मत की+ और बहुत सारे हथियार और ढालें बनायीं।