-
यशायाह 37:14-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 हिजकियाह ने दूतों से वे चिट्ठियाँ लीं और उन्हें पढ़ा। फिर वह यहोवा के भवन में गया और यहोवा के सामने चिट्ठियाँ फैलाकर रख दीं।+ 15 हिजकियाह यहोवा से बिनती करने लगा,+ 16 “हे सेनाओं के परमेश्वर और इसराएल के परमेश्वर यहोवा,+ तू जो करूबों पर* विराजमान है, धरती के सब राज्यों में तू अकेला सच्चा परमेश्वर है। तूने ही आकाश और धरती बनायी है। 17 हे यहोवा, मेरी तरफ कान लगा और सुन!+ हे यहोवा, हम पर नज़र कर!+ सनहेरीब ने तुझ जीवित परमेश्वर को ताना मारने के लिए जो बातें लिखी हैं, उन पर ध्यान दे।+ 18 हे यहोवा, यह सच है कि अश्शूर के राजाओं ने सब राष्ट्रों को और अपने देश को भी तहस-नहस कर दिया,+ 19 उनके देवताओं को आग में झोंक दिया।+ मगर वे उन देवताओं को इसलिए नाश कर पाए क्योंकि वे देवता नहीं, बस इंसानों की कारीगरी थे,+ पत्थर और लकड़ी थे। 20 अब हे हमारे परमेश्वर यहोवा, दया करके तू हमें उसके हाथ से बचा ले ताकि धरती के सब राज्य जान लें कि तू यहोवा ही परमेश्वर है।”+
-