11 सामरिया पर कब्ज़ा करने के बाद अश्शूर का राजा इसराएल के लोगों को बंदी+ बनाकर अश्शूर ले गया और उन्हें हलह में, गोजान नदी के पास हाबोर में और मादियों के शहरों में बसा दिया।+
13 मैं यरूशलेम को उसी नापने की डोरी से नापूँगा+ जिससे मैंने सामरिया को नापा था+ और उस पर वही साहुल इस्तेमाल करूँगा जो मैंने अहाब के घराने पर इस्तेमाल किया था।+ मैं यरूशलेम का ऐसा सफाया कर दूँगा जैसे कोई कटोरे को साफ कर देता है और उसे पोंछकर उलट देता है।+