-
2 राजा 4:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 भविष्यवक्ताओं के बेटों+ में से एक आदमी की मौत हो गयी थी और उसकी विधवा एलीशा के पास आकर अपना दुखड़ा रोने लगी, “मेरे पति की मौत हो गयी है। तू अच्छी तरह जानता है कि तेरा सेवक हमेशा यहोवा का डर मानता था।+ उसने एक आदमी से कर्ज़ लिया था और अब वह आदमी मेरे दोनों बच्चों को दास बनाकर ले जाने आया है।” 2 एलीशा ने कहा, “मैं तेरी क्या मदद कर सकता हूँ? तेरे घर में क्या है?” उसने कहा, “तेरी दासी के घर में सुराही-भर* तेल के सिवा कुछ नहीं है।”+
-