निर्गमन 17:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “मैं अमालेकियों को धरती* से इस तरह मिटा दूँगा कि कोई उन्हें याद तक नहीं करेगा। मेरी यह बात किताब में लिखकर रख ताकि यह कभी भुलायी न जाए* और यहोशू को भी सुना।”+ निर्गमन 17:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 उसने कहा, “अमालेक ने याह की राजगद्दी के खिलाफ हाथ उठाया है,+ इसलिए यहोवा पीढ़ी-पीढ़ी तक उससे युद्ध करता रहेगा।”+ 1 शमूएल 15:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 इसके बाद शाऊल ने अमालेकियों पर हमला किया+ और वह उन्हें हवीला+ से लेकर शूर+ तक घात करता गया जो मिस्र के पास है।
14 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “मैं अमालेकियों को धरती* से इस तरह मिटा दूँगा कि कोई उन्हें याद तक नहीं करेगा। मेरी यह बात किताब में लिखकर रख ताकि यह कभी भुलायी न जाए* और यहोशू को भी सुना।”+
16 उसने कहा, “अमालेक ने याह की राजगद्दी के खिलाफ हाथ उठाया है,+ इसलिए यहोवा पीढ़ी-पीढ़ी तक उससे युद्ध करता रहेगा।”+
7 इसके बाद शाऊल ने अमालेकियों पर हमला किया+ और वह उन्हें हवीला+ से लेकर शूर+ तक घात करता गया जो मिस्र के पास है।