उत्पत्ति 30:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तब राहेल ने कहा, “मैं तुझे अपनी दासी बिल्हा+ देती हूँ, तू उसके साथ सो ताकि वह मेरे लिए बच्चे जने* और मैं भी माँ कहलाऊँ।” उत्पत्ति 30:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 तब राहेल ने कहा, “मैंने अपनी बहन से कुश्ती लड़ने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया और आखिरकार मैं जीत गयी!” इसलिए उसने इस बच्चे का नाम नप्ताली*+ रखा। उत्पत्ति 46:24, 25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 नप्ताली+ के बेटे थे यहसेल, गूनी, येसेर और शिल्लेम।+ 25 याकूब के ये बेटे उसी बिल्हा से पैदा हुए जो लाबान ने अपनी बेटी राहेल को दी थी। बिल्हा से याकूब के जो वंशज हुए वे कुल मिलाकर सात थे।
3 तब राहेल ने कहा, “मैं तुझे अपनी दासी बिल्हा+ देती हूँ, तू उसके साथ सो ताकि वह मेरे लिए बच्चे जने* और मैं भी माँ कहलाऊँ।”
8 तब राहेल ने कहा, “मैंने अपनी बहन से कुश्ती लड़ने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया और आखिरकार मैं जीत गयी!” इसलिए उसने इस बच्चे का नाम नप्ताली*+ रखा।
24 नप्ताली+ के बेटे थे यहसेल, गूनी, येसेर और शिल्लेम।+ 25 याकूब के ये बेटे उसी बिल्हा से पैदा हुए जो लाबान ने अपनी बेटी राहेल को दी थी। बिल्हा से याकूब के जो वंशज हुए वे कुल मिलाकर सात थे।