-
उत्पत्ति 28:16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 तब याकूब नींद से जाग उठा और उसने कहा, “वाकई, इस जगह पर यहोवा मौजूद है और मैं यह बात नहीं जानता था।”
-
-
यहोशू 16:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 यूसुफ के वंशजों को चिट्ठियाँ डालकर ज़मीन का जो हिस्सा दिया गया,+ उसकी सरहद यरीहो के पास यरदन से शुरू होती थी और उन सोतों तक जाती थी जो यरीहो के पूरब में पड़ते थे। फिर यह सरहद यरीहो के सामने वीराने से होते हुए बेतेल के पहाड़ी प्रदेश तक पहुँचती थी।+ 2 फिर लूज के पास बेतेल से होते हुए यह अतारोत तक जाती थी, जो एरेकी लोगों की सीमा है।
-