22 मैं संदूक के ढकने के ऊपर तुझ पर प्रकट होऊँगा और वहीं से तुझसे बात किया करूँगा।+ मैं गवाही के संदूक के ऊपर दोनों करूबों के बीच से तुझे वह सारी आज्ञाएँ दूँगा जिन पर इसराएलियों को चलना है।
89 मूसा जब भी परमेश्वर से बात करने के लिए भेंट के तंबू के अंदर जाता,+ उसे गवाही के संदूक के ढकने के ऊपर से परमेश्वर की आवाज़ सुनायी देती थी।+ ढकने के ऊपरवाले दो करूबों के बीच+ से परमेश्वर, मूसा से बात करता था।
4 इसलिए लोगों ने कुछ आदमियों को शीलो भेजा और वे वहाँ से यहोवा के करार का संदूक ले आए, जो सेनाओं का परमेश्वर है और करूबों पर* विराजमान है।+ सच्चे परमेश्वर के करार के संदूक के साथ एली के दोनों बेटे होप्नी और फिनेहास+ भी थे।
2 फिर दाविद और वे सभी आदमी बाले-यहूदा की तरफ निकल पड़े ताकि वहाँ से सच्चे परमेश्वर का संदूक ले आएँ,+ जो करूबों पर* विराजमान है। उसी संदूक के सामने लोग सेनाओं के परमेश्वर यहोवा का नाम पुकारते हैं।+