1 राजा 8:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 यहोवा ने अपना यह वादा पूरा किया है क्योंकि मैं अपने पिता दाविद के बाद राजा बना हूँ और इसराएल की राजगद्दी पर बैठा हूँ, ठीक जैसे यहोवा ने वादा किया था। और मैंने इसराएल के परमेश्वर यहोवा के नाम की महिमा के लिए भवन भी बनाया है।+ भजन 132:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यहोवा ने दाविद से शपथ खायी है,वह अपने इस वादे से हरगिज़ नहीं मुकरेगा: “मैं तेरे वंशजों में से एक कोतेरी राजगद्दी पर बिठाऊँगा।+
20 यहोवा ने अपना यह वादा पूरा किया है क्योंकि मैं अपने पिता दाविद के बाद राजा बना हूँ और इसराएल की राजगद्दी पर बैठा हूँ, ठीक जैसे यहोवा ने वादा किया था। और मैंने इसराएल के परमेश्वर यहोवा के नाम की महिमा के लिए भवन भी बनाया है।+
11 यहोवा ने दाविद से शपथ खायी है,वह अपने इस वादे से हरगिज़ नहीं मुकरेगा: “मैं तेरे वंशजों में से एक कोतेरी राजगद्दी पर बिठाऊँगा।+