-
2 शमूएल 8:5-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 जब दमिश्क के रहनेवाले सीरियाई लोग+ सोबा के राजा हदद-एजेर की मदद करने आए तो दाविद ने 22,000 सीरियाई लोगों को मार डाला।+ 6 फिर दाविद ने दमिश्क के सीरियाई लोगों के इलाके में सैनिकों की चौकियाँ बनायीं और वे दाविद के सेवक बन गए और उसे नज़राना देने लगे। दाविद जहाँ कहीं गया यहोवा ने उसे जीत दिलायी।*+ 7 इतना ही नहीं, दाविद ने हदद-एजेर के सेवकों से सोने की गोलाकार ढालें ले लीं और यरूशलेम ले आया।+ 8 राजा दाविद, हदद-एजेर के शहर बेतह और बरौतै से बहुत सारा ताँबा भी ले आया।
-