24 वह उनके राजाओं को तुम्हारे हाथ में दे देगा+ और तुम धरती से* उनका नाम मिटा दोगे।+ उनमें से कोई भी तुम्हारे खिलाफ नहीं उठेगा+ और तुम उन सबका नाश कर दोगे।+
14 उसने एदोम में सैनिकों की चौकियाँ बनायीं। उसने पूरे एदोम में सैनिकों की चौकियाँ बनायीं और सभी एदोमी लोग दाविद के सेवक बन गए।+ दाविद जहाँ कहीं गया, यहोवा ने उसे जीत दिलायी।*+