-
1 शमूएल 27:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 वह अपने आदमियों के साथ ऊपर गशूरियों,+ गिरजियों और अमालेकियों+ पर चढ़ाई करने जाता और उन्हें लूट लेता था। उन लोगों का इलाका तेलम से लेकर शूर+ तक और नीचे मिस्र देश तक फैला हुआ था। 9 जब भी दाविद उन इलाकों पर हमला करता तो वहाँ के आदमी या औरत, किसी को भी ज़िंदा नहीं छोड़ता था।+ मगर वह वहाँ से भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल, गधे, ऊँट और कपड़े उठा लेता और आकीश के पास लौट आता था।
-
-
1 शमूएल 30:20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 उसने लुटेरों की भेड़-बकरियाँ और गाय-बैल भी ले लिए और उसके आदमी इन जानवरों को अपने जानवरों के आगे-आगे हाँकते हुए ले गए। उन्होंने कहा, “यह दाविद की लूट है।”
-