14 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “मैं अमालेकियों को धरती* से इस तरह मिटा दूँगा कि कोई उन्हें याद तक नहीं करेगा। मेरी यह बात किताब में लिखकर रख ताकि यह कभी भुलायी न जाए* और यहोशू को भी सुना।”+
29 और नेगेब+ में अमालेकी लोग+ रहते हैं और पहाड़ी प्रदेश में हित्ती, यबूसी+ और एमोरी+ बसे हुए हैं और समुंदर किनारे+ और यरदन नदी के पासवाले इलाकों में कनानी रहते हैं।”+
2 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘मैं अमालेकियों से उनके कामों का हिसाब लूँगा क्योंकि जब इसराएली मिस्र से निकलकर आ रहे थे तब अमालेकियों ने रास्ते में उनका विरोध किया था।+