-
उत्पत्ति 49:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 शिमोन और लेवी भाई-भाई हैं।+ वे अपने हथियार से मार-काट मचाते हैं।+ 6 हे मेरे मन, उनके दल में शामिल मत हो। हे मेरे आदर,* उनकी टोली में मत मिल, क्योंकि उन्होंने गुस्से से भरकर आदमियों का कत्ल कर डाला+ और तमाशे के लिए बैलों की घुटनस काट दी। 7 धिक्कार है उनके गुस्से पर जो रहम से खाली है। धिक्कार है उनके क्रोध पर जो बहुत खूँखार है।+ मैं उन दोनों को याकूब के देश में बिखरा दूँगा, इसराएल में तितर-बितर कर दूँगा।+
-