-
1 राजा 7:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 राजा सुलैमान ने अपने आदमियों को सोर भेजकर हीराम+ को बुलवाया। 14 हीराम की माँ नप्ताली गोत्र से थी और एक विधवा थी। हीराम का पिता सोर का रहनेवाला था और ताँबे का काम करता था।+ हीराम को ताँबे* के हर तरह के काम की अच्छी समझ थी और काफी तजुरबा था।+ उसे इस काम में महारत हासिल थी। इसलिए वह राजा सुलैमान के पास आया और उसका सारा काम किया।
-