30हिजकियाह ने पूरे इसराएल और यहूदा में संदेश भिजवाया+ और एप्रैम और मनश्शे के इलाकों+ को भी चिट्ठियाँ भेजीं और उन सबसे कहा कि वे इसराएल के परमेश्वर यहोवा के लिए फसह मनाने यरूशलेम में यहोवा के भवन आएँ।+
16 फिर उसने यहोवा की वेदी तैयार की+ और उस पर शांति-बलियाँ और धन्यवाद-बलियाँ चढ़ाने लगा।+ उसने यहूदा के लोगों से कहा कि वे इसराएल के परमेश्वर यहोवा की सेवा करें।