निर्गमन 12:43 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 43 यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “फसह के त्योहार के नियम ये हैं: कोई भी परदेसी फसह का खाना नहीं खा सकता।+ लैव्यव्यवस्था 23:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 साल के पहले महीने के 14वें दिन,+ शाम के झुटपुटे के समय* यहोवा के लिए फसह मनाया जाएगा।+ व्यवस्थाविवरण 16:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तुम अपने भेड़-बकरियों और गाय-बैलों के झुंड से+ अपने परमेश्वर यहोवा के लिए फसह का बलिदान चढ़ाना+ और यह बलिदान तुम उस जगह चढ़ाना जो यहोवा अपने नाम की महिमा के लिए चुनेगा।+ 2 इतिहास 35:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 योशियाह ने यरूशलेम में यहोवा के लिए फसह मनाने+ का इंतज़ाम किया और उन्होंने पहले महीने के 14वें दिन+ फसह का बलि-पशु हलाल किया।+
43 यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “फसह के त्योहार के नियम ये हैं: कोई भी परदेसी फसह का खाना नहीं खा सकता।+
2 तुम अपने भेड़-बकरियों और गाय-बैलों के झुंड से+ अपने परमेश्वर यहोवा के लिए फसह का बलिदान चढ़ाना+ और यह बलिदान तुम उस जगह चढ़ाना जो यहोवा अपने नाम की महिमा के लिए चुनेगा।+
35 योशियाह ने यरूशलेम में यहोवा के लिए फसह मनाने+ का इंतज़ाम किया और उन्होंने पहले महीने के 14वें दिन+ फसह का बलि-पशु हलाल किया।+