22 योशियाह के दिनों में जिस तरह का फसह मनाया गया, वैसा इसराएल के न्यायियों के ज़माने से अब तक नहीं मनाया गया था, न इसराएल के किसी राजा के दिनों में और न ही यहूदा के किसी राजा के दिनों में।+ 23 यहोवा के लिए यह फसह योशियाह के राज के 18वें साल में यरूशलेम में मनाया गया।