-
1 राजा 8:65, 66पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
65 इस मौके पर सुलैमान ने इसराएलियों की एक बड़ी भीड़ के साथ मिलकर हमारे परमेश्वर यहोवा के सामने त्योहार मनाया।+ इस भीड़ में लेबो-हमात* से लेकर मिस्र घाटी*+ तक के सारे लोग शामिल थे। सुलैमान ने उन सबके साथ मिलकर 7 दिन त्योहार मनाया। इसके बाद उन्होंने 7 दिन और त्योहार मनाया। कुल मिलाकर 14 दिन तक यह चलता रहा। 66 अगले* दिन राजा ने लोगों को विदा किया और उन्होंने राजा को आशीर्वाद दिया। यहोवा ने अपने सेवक दाविद और अपनी प्रजा इसराएल की खातिर जो भलाई की थी, उससे उनका दिल खुशी से उमड़ रहा था+ और वे सब आनंद मनाते हुए अपने-अपने घर लौटे।
-