-
2 इतिहास 7:12-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 फिर यहोवा रात के वक्त सुलैमान के सामने प्रकट हुआ+ और उससे कहा, “मैंने तेरी प्रार्थना सुनी है और मैंने यह जगह अपने लिए बलिदान की जगह ठहरायी है।+ 13 जब मैं आकाश के झरोखे बंद कर दूँ और बारिश न हो और मैं टिड्डियों को आदेश दूँ कि वे इस ज़मीन को चट कर जाएँ और अपने लोगों में महामारी भेजूँ, 14 तब अगर मेरे लोग जो मेरे नाम से जाने जाते हैं,+ खुद को नम्र करें+ और प्रार्थना करके मेरी मंज़ूरी पाने की कोशिश करें और अपनी बुरी राहों से फिर जाएँ,+ तो मैं स्वर्ग से उनकी प्रार्थना सुनूँगा और उनके पाप माफ करूँगा और उनके देश को चंगा करूँगा।+
-