वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • निर्गमन 34:6, 7
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 6 यहोवा ने मूसा के सामने से गुज़रते हुए यह ऐलान किया, “यहोवा, यहोवा परमेश्‍वर दयालु+ और करुणा से भरा है,+ क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार+ और सच्चाई+ से भरपूर है,* 7 हज़ारों पीढ़ियों से प्यार* करता है,+ वह गुनाहों, अपराधों और पापों को माफ करता है।+ मगर जो दोषी है उसे सज़ा दिए बगैर हरगिज़ नहीं छोड़ेगा+ और पिता के अपराध की सज़ा उसके बेटों, पोतों और परपोतों तक को देता है।”+

  • यशायाह 1:18
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 18 यहोवा कहता है, “आओ हम आपस में मामला सुलझा लें,+

      चाहे तुम्हारे पाप सुर्ख लाल रंग के हों,

      तो भी वे बर्फ के समान सफेद हो जाएँगे।+

      चाहे वे गहरे लाल रंग के हों,

      तो भी वे ऊन की तरह उजले बन जाएँगे।

  • यशायाह 44:22
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 22 मैं तेरे अपराधों और पापों को मिटा दूँगा,

      उन्हें बादलों से, हाँ, घने बादलों से ढक दूँगा।+

      मेरे पास लौट आ कि मैं तुझे छुड़ा लूँ।+

  • यिर्मयाह 23:3
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 3 “इसके बाद मैं अपनी बची हुई भेड़ों को उन सभी देशों से इकट्ठा करूँगा, जहाँ मैंने उन्हें तितर-बितर कर दिया।+ मैं उन्हें वापस उनके चरागाह में ले आऊँगा+ और वे फूले-फलेंगी और गिनती में बढ़ जाएँगी।+

  • यिर्मयाह 50:20
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 20 यहोवा ऐलान करता है, “उन दिनों और उस समय,

      इसराएल में दोष ढूँढ़ने पर भी नहीं मिलेगा,

      यहूदा में कोई पाप नहीं पाया जाएगा,

      क्योंकि मैं उन्हें माफ कर दूँगा जिन्हें मैंने ज़िंदा छोड़ दिया।”+

  • दानियेल 9:9
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 9 हमारा परमेश्‍वर यहोवा दयालु और माफ करनेवाला परमेश्‍वर है,+ मगर हमने उससे बगावत की।+

  • योएल 2:32
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 32 और जो कोई यहोवा का नाम पुकारता है वह उद्धार पाएगा,+

      क्योंकि जैसे यहोवा ने कहा है, सिय्योन पहाड़ पर और यरूशलेम में वे लोग होंगे जो बच जाएँगे,+

      वे लोग जिन्हें यहोवा बुलाता है।”

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें