17 मैं तुम्हें ठुकरा दूँगा, इसलिए तुम अपने दुश्मनों से हार जाओगे।+ तुम्हारे विरोधी आकर तुम्हें पैरों तले रौंद डालेंगे।+ चाहे तुम्हारा पीछा करनेवाला कोई न हो, फिर भी तुम भागोगे।+
11 इसराएल ने पाप किया है। उन्होंने नाश के लायक ठहरायी चीज़ों+ में से कुछ चीज़ें चुरायी हैं+ और अपने सामान में छिपा ली हैं।+ उन्होंने मेरा करार तोड़ दिया+ जिसे मानने की मैंने आज्ञा दी थी।
14 तब यहोवा का क्रोध इसराएलियों पर भड़क उठा और उसने उन्हें लुटेरों के हाथ कर दिया जो उन्हें लूटने लगे।+ परमेश्वर ने उन्हें आस-पास के दुश्मनों के हवाले कर दिया+ और वे उनके सामने टिक नहीं पाए।+