-
1 राजा 9:26-28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 राजा सुलैमान ने एस्योन-गेबेर+ में जहाज़ों का एक बड़ा लशकर भी बनाया। एस्योन-गेबेर, एदोम देश में लाल सागर के तट पर एलोत के पास है।+ 27 हीराम ने जहाज़ों के लशकर के साथ अपने तजुरबेकार नाविकों को भेजा था+ ताकि वे सुलैमान के सेवकों के साथ मिलकर काम करें। 28 वे ओपीर+ गए और वहाँ से 420 तोड़े सोना राजा सुलैमान के पास ले आए।
-