27 हीराम ने जहाज़ों के लशकर के साथ अपने तजुरबेकार नाविकों को भेजा था+ ताकि वे सुलैमान के सेवकों के साथ मिलकर काम करें। 28 वे ओपीर+ गए और वहाँ से 420 तोड़े सोना राजा सुलैमान के पास ले आए।
22 राजा के पास तरशीश के जहाज़ों का एक बड़ा लशकर था+ जो हीराम के लशकर के साथ सफर पर जाया करता था। हर तीन साल में एक बार तरशीश के जहाज़ों का लशकर सोना, चाँदी, हाथी-दाँत,+ बंदर और मोर लाता था।
18 हीराम+ ने अपने सेवकों के ज़रिए अपने जहाज़ और तजुरबेकार नाविक सुलैमान के पास भेजे। वे सुलैमान के सेवकों के साथ मिलकर ओपीर+ गए और वहाँ से 450 तोड़े* सोना+ राजा सुलैमान के पास ले आए।+