30 मगर हेशबोन के राजा सीहोन ने हमें अपने इलाके से जाने की इजाज़त नहीं दी। उसका दिल कठोर हो गया और वह अपनी ज़िद पर अड़ा रहा। तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने उसे ढीठ ही रहने दिया+ ताकि वह उस राजा को तुम्हारे हाथ में कर दे, जैसा कि अभी हुआ है।+
14 तब अबशालोम और इसराएल के सभी आदमियों ने कहा, “एरेकी हूशै की सलाह अहीतोपेल की सलाह से ज़्यादा अच्छी है!”+ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहोवा ने ठान लिया था* कि वह अहीतोपेल की बढ़िया सलाह को नाकाम कर देगा+ ताकि यहोवा अबशालोम पर कहर ढा सके।+