-
1 राजा 11:26, 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 यारोबाम+ नाम का एक आदमी भी राजा सुलैमान से बगावत करने लगा।+ वह सुलैमान का ही एक सेवक था।+ वह सरेदा का रहनेवाला एप्रैमी था और उसके पिता का नाम नबात था। यारोबाम की माँ सरूआह एक विधवा थी। 27 यारोबाम ने राजा से इस वजह से बगावत की थी: सुलैमान ने टीला* बनाया था+ और अपने पिता के शहर दाविदपुर+ की शहरपनाह की दरार भरी थी।
-