-
1 राजा 22:42, 43पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
42 जब यहोशापात राजा बना तब वह 35 साल का था और उसने यरूशलेम में रहकर 25 साल राज किया। उसकी माँ का नाम अजूबाह था जो शिलही की बेटी थी। 43 यहोशापात अपने पिता आसा के नक्शे-कदम पर चलता रहा।+ वह उस राह से नहीं भटका और उसने यहोवा की नज़र में सही काम किए।+ फिर भी, उसके राज में ऊँची जगह नहीं मिटायी गयीं और लोग अब भी उन जगहों पर बलिदान चढ़ाया करते थे ताकि उनका धुआँ उठे।+
-