-
यहोशू 17:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 यूसुफ के वंशजों ने यहोशू से कहा, “हम गिनती में बहुत हैं क्योंकि यहोवा की आशीष हम पर रही है।+ इतना बड़ा गोत्र होने पर भी हमें* एक ही हिस्सा* क्यों मिला?”+ 15 यहोशू ने उनसे कहा, “अगर तुम गिनती में इतने ज़्यादा हो कि एप्रैम का पहाड़ी प्रदेश+ तुम्हारे लिए कम पड़ रहा है, तो जाओ, परिज्जी+ और रपाई लोगों+ के जंगलों को काटकर वहाँ का इलाका ले लो।”
-