प्रेषितों 10:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 तब पतरस ने बोलना शुरू किया, “अब मैं अच्छी तरह समझ गया हूँ कि परमेश्वर भेदभाव नहीं करता,+ रोमियों 2:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 इसलिए कि परमेश्वर भेदभाव नहीं करता।+ 1 पतरस 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 और अगर तुम उस पिता को पुकारते हो जो बिना पक्षपात किए हरेक के कामों के मुताबिक न्याय करता है,+ तो आज जब तुम कुछ वक्त के लिए परदेसियों की तरह जी रहे हो, तो परमेश्वर का डर मानते हुए जीवन बिताओ।+
17 और अगर तुम उस पिता को पुकारते हो जो बिना पक्षपात किए हरेक के कामों के मुताबिक न्याय करता है,+ तो आज जब तुम कुछ वक्त के लिए परदेसियों की तरह जी रहे हो, तो परमेश्वर का डर मानते हुए जीवन बिताओ।+