17 क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा सब ईश्वरों से महान ईश्वर है+ और सब प्रभुओं से महान प्रभु है, वह महाप्रतापी, शक्तिशाली और विस्मयकारी परमेश्वर है जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करता,+ न ही रिश्वत लेता है।
7 यहोवा का डर तुममें बना रहे।+ तुम अपना काम सावधानी से करना क्योंकि हमारा परमेश्वर यहोवा कभी अन्याय नहीं करता,+ किसी की तरफदारी नहीं करता+ और न ही रिश्वत लेता है।”+
34 तब पतरस ने बोलना शुरू किया, “अब मैं अच्छी तरह समझ गया हूँ कि परमेश्वर भेदभाव नहीं करता,+35 मगर हर वह इंसान जो उसका डर मानता है और सही काम करता है, फिर चाहे वह किसी भी राष्ट्र का क्यों न हो, उसे वह स्वीकार करता है।+