-
गिनती 20:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 इसलिए मेहरबानी करके हमें अपने देश से होकर जाने दे। हम तेरे किसी खेत या अंगूरों के बाग से होकर नहीं जाएँगे और न ही तेरे किसी कुएँ से पानी पीएँगे। हम बस “राजा की सड़क” पर सीधे चलते हुए आगे बढ़ेंगे और जब तक तेरे इलाके से नहीं निकल जाते, हम न दाएँ मुड़ेंगे न बाएँ।’”+
18 मगर एदोम ने मूसा से कहा, “तुम लोग हमारे इलाके से नहीं जा सकते। अगर तुमने जाने की कोशिश की तो मुझे तुम्हारे खिलाफ तलवार उठानी पड़ेगी।”
-