8 तुरहियाँ फूँकने का काम हारून के बेटों यानी याजकों को करना चाहिए।+ तुरहियों के इस्तेमाल के बारे में यह नियम तुम पर और तुम्हारी आनेवाली पीढ़ियों पर सदा के लिए लागू रहेगा।
8 दाविद और पूरा इसराएल सच्चे परमेश्वर के सामने पूरे दिल से जश्न मना रहा था। वे सुरमंडल और तारोंवाले दूसरे बाजे, डफली,+ झाँझ बजाते,+ तुरहियाँ फूँकते और गीत गाते हुए जा रहे थे।+