यहोशू 13:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 अब यहोशू बहुत बूढ़ा हो गया था, उसकी उम्र ढल चुकी थी।+ यहोवा ने उससे कहा, “तू बूढ़ा हो गया है और तेरी उम्र ढल चुकी है। लेकिन अब भी इस देश के कई इलाकों पर कब्ज़ा करना* बाकी है। 2 जो इलाके रह गए हैं, वे ये हैं:+ पलिश्तियों और गशूरियों+ का सारा इलाका 2 शमूएल 8:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 कुछ समय बाद दाविद ने पलिश्तियों+ को हरा दिया और उन्हें अपने अधीन कर लिया+ और उनके हाथ से मेतग-अम्माह नाम की जगह ले ली।
13 अब यहोशू बहुत बूढ़ा हो गया था, उसकी उम्र ढल चुकी थी।+ यहोवा ने उससे कहा, “तू बूढ़ा हो गया है और तेरी उम्र ढल चुकी है। लेकिन अब भी इस देश के कई इलाकों पर कब्ज़ा करना* बाकी है। 2 जो इलाके रह गए हैं, वे ये हैं:+ पलिश्तियों और गशूरियों+ का सारा इलाका
8 कुछ समय बाद दाविद ने पलिश्तियों+ को हरा दिया और उन्हें अपने अधीन कर लिया+ और उनके हाथ से मेतग-अम्माह नाम की जगह ले ली।