-
2 राजा 9:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 तब पहरेदार ने यहोराम से कहा, “दूत उन तक पहुँचा तो है, मगर अभी तक लौटा नहीं। मुझे कोई तेज़ी से रथ हाँकता हुआ दिखायी दे रहा है। उसका रथ चलाना निमशी के पोते* येहू जैसा है क्योंकि वही पागलों की तरह रथ दौड़ाता है।” 21 यहोराम ने कहा, “जल्दी से मेरा रथ तैयार करो!” उसका युद्ध-रथ तैयार किया गया और इसराएल का राजा यहोराम और यहूदा का राजा अहज्याह+ येहू से मिलने अपने-अपने रथ पर निकल पड़े। वे येहू से यिजरेली नाबोत+ की ज़मीन पर मिले।
-