6 फिर याजक यहोवा के करार का संदूक उस जगह ले आए जो उसके लिए बनायी गयी थी।+ वे उसे भवन के भीतरी कमरे यानी परम-पवित्र भाग में ले आए और उसे करूबों के पंखों के नीचे रख दिया।+
18 उसने यह भी बताया कि धूप की वेदी के लिए कितना शुद्ध सोना लगाए+ और रथ के प्रतीक+ यानी सोने के उन करूबों+ के लिए कितना सोना लगाए, जो यहोवा के करार के संदूक के ऊपर पंख फैलाए हुए होंगे और उस पर छाया किए हुए होंगे।