निर्गमन 25:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 करूबों के दोनों पंख ऊपर की तरफ फैले हुए हों और संदूक के ढकने को ढके हुए हों।+ दोनों करूब आमने-सामने हों और उनके मुँह ढकने की तरफ नीचे झुके हुए हों। 1 शमूएल 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 इसलिए लोगों ने कुछ आदमियों को शीलो भेजा और वे वहाँ से यहोवा के करार का संदूक ले आए, जो सेनाओं का परमेश्वर है और करूबों पर* विराजमान है।+ सच्चे परमेश्वर के करार के संदूक के साथ एली के दोनों बेटे होप्नी और फिनेहास+ भी थे। 1 राजा 6:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 उसने भीतरी कमरे में चीड़ की लकड़ी* से दो करूब+ बनाए। हर करूब दस हाथ लंबा था।+
20 करूबों के दोनों पंख ऊपर की तरफ फैले हुए हों और संदूक के ढकने को ढके हुए हों।+ दोनों करूब आमने-सामने हों और उनके मुँह ढकने की तरफ नीचे झुके हुए हों।
4 इसलिए लोगों ने कुछ आदमियों को शीलो भेजा और वे वहाँ से यहोवा के करार का संदूक ले आए, जो सेनाओं का परमेश्वर है और करूबों पर* विराजमान है।+ सच्चे परमेश्वर के करार के संदूक के साथ एली के दोनों बेटे होप्नी और फिनेहास+ भी थे।