-
2 इतिहास 3:10-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 फिर उसने परम-पवित्र भाग* में दो करूब बनाए और उन पर सोना मढ़ा।+ 11 दोनों करूबों के पंखों+ की कुल लंबाई 20 हाथ थी। एक करूब का एक पंख पाँच हाथ लंबा था और भवन की दीवार को छूता था। उसका दूसरा पंख भी पाँच हाथ लंबा था और दूसरे करूब के एक पंख को छूता था। 12 दूसरे करूब का भी एक पंख पाँच हाथ लंबा था और भवन की दीवार को छूता था। उसका दूसरा पंख पाँच हाथ लंबा था और पहले करूब के एक पंख को छूता था। 13 इन करूबों के पंख फैले हुए थे और उनकी कुल लंबाई 20 हाथ थी। वे अपने पैरों पर खड़े थे और अंदर की तरफ मुँह किए हुए थे।*
-