-
2 राजा 14:11-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 मगर अमज्याह ने यहोआश की बात नहीं मानी।+
इसलिए इसराएल का राजा यहोआश, यहूदा के राजा अमज्याह से युद्ध करने निकला और उनका मुकाबला बेत-शेमेश+ में हुआ जो यहूदा के इलाके में है।+ 12 इसराएल ने यहूदा को हरा दिया और यहूदा के सभी लोग अपने-अपने घर* भाग गए। 13 इसराएल के राजा यहोआश ने बेत-शेमेश में यहूदा के राजा अमज्याह को पकड़ लिया, जो यहोआश का बेटा और अहज्याह का पोता था। यहोआश अमज्याह को पकड़कर यरूशलेम ले आया और उसने वहाँ की शहरपनाह का एक हिस्सा तोड़ दिया। उसने एप्रैम फाटक+ से लेकर ‘कोनेवाले फाटक’+ तक का 400 हाथ* लंबा हिस्सा ढा दिया। 14 यहोआश ने यहोवा के भवन से और राजमहल के खज़ानों से सारा सोना-चाँदी और दूसरा सामान लूट लिया और कुछ लोगों को बंदी बना लिया। फिर वह सामरिया लौट गया।
-