33 उसने मंदिर* के प्रवेश के लिए भी इसी तरह चीड़ की लकड़ी से फाटक के बाज़ू बनाए जो चौथे हिस्से* के थे। 34 उसने फाटक के दोनों किवाड़ सनोवर की लकड़ी के बनाए। हर किवाड़ के दो पल्ले थे जो चूलों पर मुड़कर दोहरे हो जाते थे।+
7 उन्होंने भवन के बरामदे के दरवाज़े भी बंद कर दिए+ और दीए बुझा दिए।+ उन्होंने पवित्र जगह में इसराएल के परमेश्वर के लिए धूप जलाना+ और होम-बलियाँ चढ़ाना बंद कर दिया।+