यशायाह 45:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 यहोवा ने अपने अभिषिक्त जन कुसरू+ का दायाँ हाथ थामा है+कि राष्ट्रों को उसके अधीन करे,+राजाओं की ताकत तोड़ दे।*उसके आगे दरवाज़े के दोनों पल्ले खोल देकि फाटक बंद न किए जाएँ।वही परमेश्वर उससे कहता है, दानियेल 10:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 फारस के राजा कुसरू के राज के तीसरे साल+ मुझ दानियेल को, जो बेलतशस्सर कहलाता था,+ एक संदेश मिला। वह संदेश सच्चा था और एक बड़ी लड़ाई के बारे में था। दानियेल ने उस संदेश को समझ लिया और उसने जो देखा था, उसके बारे में उसे समझ दी गयी।
45 यहोवा ने अपने अभिषिक्त जन कुसरू+ का दायाँ हाथ थामा है+कि राष्ट्रों को उसके अधीन करे,+राजाओं की ताकत तोड़ दे।*उसके आगे दरवाज़े के दोनों पल्ले खोल देकि फाटक बंद न किए जाएँ।वही परमेश्वर उससे कहता है,
10 फारस के राजा कुसरू के राज के तीसरे साल+ मुझ दानियेल को, जो बेलतशस्सर कहलाता था,+ एक संदेश मिला। वह संदेश सच्चा था और एक बड़ी लड़ाई के बारे में था। दानियेल ने उस संदेश को समझ लिया और उसने जो देखा था, उसके बारे में उसे समझ दी गयी।