एज्रा 7:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 इसके अलावा, अगर तुझे परमेश्वर के भवन के लिए किसी और चीज़ की ज़रूरत हो, तो उसका खर्च शाही खज़ाने से ले लेना।+ हाग्गै 2:7, 8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘मैं सब राष्ट्रों को हिलाऊँगा और सब राष्ट्रों की अनमोल* चीज़ें इस भवन में आएँगी+ और मैं इस भवन को महिमा से भर दूँगा।’+ 8 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, ‘चाँदी मेरी है, सोना भी मेरा है।’
20 इसके अलावा, अगर तुझे परमेश्वर के भवन के लिए किसी और चीज़ की ज़रूरत हो, तो उसका खर्च शाही खज़ाने से ले लेना।+
7 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘मैं सब राष्ट्रों को हिलाऊँगा और सब राष्ट्रों की अनमोल* चीज़ें इस भवन में आएँगी+ और मैं इस भवन को महिमा से भर दूँगा।’+ 8 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, ‘चाँदी मेरी है, सोना भी मेरा है।’