निर्गमन 40:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 मूसा भेंट के तंबू के अंदर नहीं जा पाया क्योंकि बादल उस पर छाया रहा और पवित्र डेरा यहोवा की महिमा से भर गया।+ 1 राजा 8:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 बादल की वजह से याजक वहाँ खड़े होकर सेवा नहीं कर पाए क्योंकि यहोवा का भवन यहोवा की महिमा से भर गया था।+ यशायाह 66:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 यहोवा कहता है, “मैं उसे नदी के समान शांति दूँगा,+उमड़ती नदी के समान देश-देश की शान दूँगा।+ तुम्हें दूध पिलाया जाएगा, गोद में उठाया जाएगाऔर पैरों पर झुलाया* जाएगा।
35 मूसा भेंट के तंबू के अंदर नहीं जा पाया क्योंकि बादल उस पर छाया रहा और पवित्र डेरा यहोवा की महिमा से भर गया।+
11 बादल की वजह से याजक वहाँ खड़े होकर सेवा नहीं कर पाए क्योंकि यहोवा का भवन यहोवा की महिमा से भर गया था।+
12 यहोवा कहता है, “मैं उसे नदी के समान शांति दूँगा,+उमड़ती नदी के समान देश-देश की शान दूँगा।+ तुम्हें दूध पिलाया जाएगा, गोद में उठाया जाएगाऔर पैरों पर झुलाया* जाएगा।