-
लैव्यव्यवस्था 22:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 “हारून और उसके बेटों से कहना कि वे इसराएलियों की दी हुई पवित्र चीज़ों के मामले में एहतियात बरतें* और लोग जो चीज़ें मेरे लिए पवित्र ठहराते हैं+ उनके मामले में मेरे पवित्र नाम का अपमान न करें।+ मैं यहोवा हूँ। 3 उनसे कहना, ‘अगर तुम्हारा कोई वंशज अशुद्ध हालत में होते हुए भी उन पवित्र चीज़ों के पास आता है जिन्हें इसराएली यहोवा के लिए पवित्र ठहराते हैं, तो उसे मेरे सामने मौत की सज़ा दी जाए। यह नियम तुम पर पीढ़ी-दर-पीढ़ी लागू रहेगा।+ मैं यहोवा हूँ।
-