-
लैव्यव्यवस्था 21:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 उन्हें अपने परमेश्वर के लिए पवित्र बने रहना चाहिए+ और अपने परमेश्वर के नाम का अपमान नहीं करना चाहिए,+ क्योंकि वे यहोवा के लिए आग में बलियाँ यानी अपने परमेश्वर के लिए भोजन अर्पित करने का काम करते हैं। इसलिए उन्हें पवित्र बने रहना है।+ 7 एक याजक को किसी वेश्या+ से या ऐसी औरत से शादी नहीं करनी चाहिए जो किसी और से भ्रष्ट हो गयी है या जिसके पति ने उसे तलाक दे दिया है,+ क्योंकि याजक अपने परमेश्वर के लिए पवित्र होता है। 8 तुम लोग एक याजक को पवित्र मानना,+ क्योंकि वही तुम्हारे परमेश्वर के लिए भोजन अर्पित करने का काम करता है। तुम्हें एक याजक को इसलिए पवित्र मानना चाहिए क्योंकि मैं यहोवा पवित्र हूँ और मैं ही तुम लोगों को पवित्र ठहरा रहा हूँ।+
-