4 आगे की दीवार मरेमोत+ ने बनायी जो उरीयाह का बेटा था और उरीयाह हक्कोस का बेटा था। उसके साथवाला हिस्सा मशुल्लाम+ ने बनाया जो बेरेक्याह का बेटा था और बेरेक्याह मशेजबेल का बेटा था। उसके बाद के हिस्से की मरम्मत बाना के बेटे सादोक ने की।
21 इसके बाद मरेमोत+ ने एक और हिस्सा बनाया। वह उरीयाह का बेटा था और उरीयाह हक्कोस का बेटा था। उसने एल्याशीब के घर के द्वार से लेकर उसका घर जहाँ खत्म होता था, वहाँ तक की शहरपनाह बनायी।