33 चौथे दिन हम सोना-चाँदी और बरतन लेकर परमेश्वर के भवन में गए। वहाँ हमने इन्हें तौलकर उरीयाह के बेटे, याजक मरेमोत+ के हवाले कर दिया।+ मरेमोत के साथ, फिनेहास का बेटा एलिआज़र और लेवियों में से येशू का बेटा योजाबाद+ और बिन्नूई+ का बेटा नोअद्याह भी वहाँ मौजूद था।