66 बँधुआई से लौटनेवाली पूरी मंडली की कुल गिनती 42,360 थी।+67 इसके अलावा, उनके साथ लौटनेवाले दास-दासियों+ की गिनती 7,337 थी। और 245 गायक-गायिकाएँ उनके साथ थे।+68 यही नहीं, उनके पास 736 घोड़े, 245 खच्चर, 69 435 ऊँट और 6,720 गधे थे।
3 “इसके बाद मैं अपनी बची हुई भेड़ों को उन सभी देशों से इकट्ठा करूँगा, जहाँ मैंने उन्हें तितर-बितर कर दिया।+ मैं उन्हें वापस उनके चरागाह में ले आऊँगा+ और वे फूले-फलेंगी और गिनती में बढ़ जाएँगी।+