7 राजा कुसरू ने यहोवा के भवन के उन बरतनों को भी निकाला जिन्हें नबूकदनेस्सर उठा लाया था। नबूकदनेस्सर ने ये बरतन यरूशलेम से लाकर अपने देवता के मंदिर में रख लिए थे।+8 फारस के राजा कुसरू ने खज़ानची मिथ्रदात से कहकर इन बरतनों को निकलवाया और इनकी एक सूची बनवाकर यहूदा के प्रधान शेशबस्सर* को दी।+