वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • मत्ती 1:1-17
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 1 इस किताब में यीशु मसीह* के जीवन का इतिहास है। वह अब्राहम के वंश+ से और उसके वंशज दाविद के वंश+ से था। पेश है यीशु की वंशावली:

       2 अब्राहम से इसहाक पैदा हुआ,+

      इसहाक से याकूब,+

      याकूब से यहूदा+ और उसके भाई पैदा हुए,

       3 यहूदा से पेरेस और जेरह पैदा हुए+ जिनकी माँ तामार थी,

      पेरेस से हेसरोन पैदा हुआ,+

      हेसरोन से राम,+

       4 राम से अम्मीनादाब,

      अम्मीनादाब से नहशोन,+

      नहशोन से सलमोन,

       5 सलमोन से बोअज़ पैदा हुआ, बोअज़ की माँ राहाब थी।+

      बोअज़ से ओबेद पैदा हुआ, ओबेद की माँ रूत थी।+

      ओबेद से यिशै पैदा हुआ,+

       6 यिशै से राजा दाविद+

      और दाविद से सुलैमान पैदा हुआ।+ सुलैमान उस औरत से पैदा हुआ जो पहले उरियाह की पत्नी थी।

       7 सुलैमान से रहूबियाम पैदा हुआ,+

      रहूबियाम से अबियाह,

      अबियाह से आसा,+

       8 आसा से यहोशापात,+

      यहोशापात से यहोराम+

      और यहोराम से उज्जियाह पैदा हुआ।

       9 उज्जियाह से योताम पैदा हुआ,+

      योताम से आहाज,+

      आहाज से हिजकियाह,+

      10 हिजकियाह से मनश्‍शे,+

      मनश्‍शे से आमोन+

      और आमोन से योशियाह पैदा हुआ।+

      11 योशियाह+ से यकोन्याह+ और उसके भाई पैदा हुए। उस दौरान, यहूदियों को बंदी बनाकर बैबिलोन ले जाया गया।+

      12 बैबिलोन में यकोन्याह से शालतीएल पैदा हुआ,

      शालतीएल से जरुबाबेल,+

      13 जरुबाबेल से अबीहूद,

      अबीहूद से एल्याकीम,

      एल्याकीम से अज़ोर,

      14 अज़ोर से सादोक,

      सादोक से अखीम

      और अखीम से एलीहूद पैदा हुआ।

      15 एलीहूद से एलिआज़र पैदा हुआ,

      एलिआज़र से मत्तान,

      मत्तान से याकूब

      16 और याकूब से यूसुफ पैदा हुआ जो मरियम का पति था। मरियम ने यीशु को जन्म दिया+ जो मसीह+ कहलाता है।

      17 अब्राहम से लेकर दाविद तक कुल मिलाकर 14 पीढ़ियाँ हुईं। दाविद से लेकर उस समय तक 14 पीढ़ियाँ हुईं, जब यहूदी बैबिलोन की बँधुआई में गए। बैबिलोन की बँधुआई से लेकर मसीह तक 14 पीढ़ियाँ हुईं।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें