-
लूका 3:23-38पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 जब यीशु+ ने अपनी सेवा शुरू की, तो वह करीब 30 साल का था।+ जैसा माना जाता था
वह यूसुफ का बेटा था+
और यूसुफ एली का,
24 एली मत्तात का,
मत्तात लेवी का,
लेवी मलकी का,
मलकी यन्ना का
और यन्ना यूसुफ का बेटा था।
25 यूसुफ मतित्याह का,
मतित्याह आमोस का,
आमोस नहूम का,
नहूम असल्याह का
और असल्याह नोगह का बेटा था।
26 नोगह मात का,
मात मतित्याह का,
मतित्याह शिमी का,
शिमी योसेख का
और योसेख योदाह का बेटा था।
27 योदाह योनान का,
योनान रेसा का,
रेसा जरुबाबेल का,+
जरुबाबेल शालतीएल का+
और शालतीएल नेरी का बेटा था।
28 नेरी मलकी का,
मलकी अद्दी का,
अद्दी कोसाम का,
कोसाम इलमोदाम का
और इलमोदाम एर का बेटा था।
29 एर यीशु का,
यीशु एलीएज़ेर का,
एलीएज़ेर योरीम का,
योरीम मत्तात का
और मत्तात लेवी का बेटा था।
30 लेवी शिमौन का,
शिमौन यहूदा का,
यहूदा यूसुफ का,
यूसुफ योनाम का
और योनाम एल्याकीम का बेटा था।
31 एल्याकीम मलेआह का,
मलेआह मिन्नाह का,
मिन्नाह मत्तता का,
मत्तता नातान का+
और नातान दाविद का बेटा था।+
यिशै ओबेद का,+
ओबेद बोअज़ का,+
बोअज़ सलमोन का+
और सलमोन नहशोन का बेटा था।+
33 नहशोन अम्मीनादाब का,
अम्मीनादाब अरनी का,
अरनी हेसरोन का,
हेसरोन पेरेस का+
और पेरेस यहूदा का बेटा था।+
याकूब इसहाक का,+
इसहाक अब्राहम का,+
अब्राहम तिरह का+
और तिरह नाहोर का बेटा था।+
सरूग रऊ का,+
रऊ पेलेग का,+
पेलेग एबेर का+
और एबेर शेलह का बेटा था।+
36 शेलह केनान का,
केनान अरपक्षद का,+
अरपक्षद शेम का,+
शेम नूह का+
और नूह लेमेक का बेटा था।+
मतूशेलह हनोक का,
हनोक येरेद का,+
येरेद महल-लेल का+
और महल-लेल केनान का बेटा था।+
एनोश शेत का,+
शेत आदम का+
और आदम परमेश्वर का बेटा था।
-